Share market/share Bazar क्या है

what is share market/share Bazar
                                                                          Share market/share Bazar

Share market/share Bazarआज हम अपने इस पोस्ट में आपको बताएंगे की शेयर बाजार/शेयर मार्केट (share market/share Bazar) क्या है और ये कैसे काम करता है. क्या इस से पैसे कमाए जा सकते हैं. अगर कमाए जा सकते हैं तो कैसे। इसमें घाटे भी लगते हैं और अगर घाटे लगते हैं तो कैसे। आपके मन में शेयर बाजार से जुड़ी हर सवाल का जवाब देने की कोशिस करूँगा।
दुनिया में हर इंसान की ख्वाइस होती है की वो पैसा कमाए उसके पास गाड़ी, बाग्ला, बैंक बैलेंस हो और वो अपने इस इच्छे की पूर्ति के लिए पैसे कमाने का तरीका ढूंढ़ते रहता है. इन्हीं में से कुछ लोग पैसे कमाने की चाहत में शेयर बाजार में आते हैं तो कुछ लोग अपनी जमा पूंजी को और भी जायदा करने की ख्वाइस लिए आते है. पर इन में से बहुत से लोग जानकारी के आभाव में गलतियां कर बैठते हैं और अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर देते हैं


share market/share Bazar  क्या है 

आइये सबसे पहले समझते हैं की शेयर का मतलब क्या होता है. शेयर का मतलब होता है हिस्सेदारी मतलब जिस में बहुत से लोगों का हिस्सा हो.
अब आप मानकर चलो आपको एक कार की जरुरत है पर आपके पास उतने पैसे नहीं हैं की आप अकेले कार खरीद सकें। अब आप या तो आप बैंक से लोन लोगे या दूसरा उपाय ये है की आप कुछ दोस्त मिलकर पैसे लगाकर कार खरीदोगे। अब अगर कार रेंट पर आप देते हो. और उस से जो भी कमाई होगी उसे अपने हिस्से के हिसाब से आपस में बाँट लोगे।
ठीक उसी प्रकार कम्पनिओं के पास इतने पैसे नहीं होते की वो अपने बिज़नेस को और भी जायदा बढ़ा सके तब वो अपने कंपनी को share market/share Bazar  में लिस्ट करवाते हैं. और अपने कंपनी का शेयर लांच करते हैं. जिसे लोग पैसे देकर ब्रोकर के थ्रू खरीदते हैं.

share market/share Bazar से जुरी जानकारी

जैसे आप मानकर चलो आपको अपने कंपनी का बिज़नेस बढ़ाने के लिए पांच सौ रूपये की जरुरत है. तो आप अपने कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट करवाओगे फिर दस-दस रूपये के पचास शेयर लांच करोगे। फिर जिस भी शेयर मार्केट के इन्वेस्टर को लगेगा की आपका कंपनी अच्छा है और ये ग्रोथ करेगा तो वो खरीदेगा। आगे इस शेयर का भाव आपके कंपनी के परफॉरमेंस पर डिपेंड करेगा।
अब मैं आसा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की शेयर बाजार क्या। अगर अब भी आपको कोई समझने में कहीं परेशानी है तो आप हमें हमारे ईमेल आईडी पर मेल करें। मैं जरूर आपकी मदद करने की कोसिस करूँगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. जो जानना चाहते हैं की शेयर बाजार क्या है.
Read More:-





Leave a Comment