Ranbir Aalia ki Saadi : रणबीर और आलिया की विवाह की चर्चा इन दिनों मिडिया की सुर्ख़ियों में है। जैसा की अब खबर निकल कर आ रही है कि विवाह की सारी तैयारियां आलिया भट्ट ही कर रही हैं। और रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म की शूटिंग में बिजी हैं। आलिया भट्ट के अंकल से जब Ranbir Aalia ki Saadi के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन दोनों की वेडिंग फेस्टिविटीज 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी।
कब होगी Ranbir Aalia ki Saadi
जैसा की आलिया के अंकल ने मीडिया को बताया है कि इन दोनों का शादी समारोह 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। 3-4 दिन की शादी सेरेमनी के बाद ये 17 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे।

Ranbir Aalia ki Saadi शादी में कौन लोग शामिल होंगे
संजय लीला भंसाली (डायरेक्टर)
रणवीर सिंह
शाहरुख खान
मनीष मल्होत्रा (फैशन डिजाइनर)
जोया अख्तर
वरुण धवन
दीपिका पादुकोण (Ranbir ki x-gf)
कटरीना कैफ
अर्जुन कपूर
इनके आलावा और भी बहुत सारे गेस्ट इस शादी समारोह में शामिल होने आ सकते हैं
रणबीर आलिया की लव स्टोरी कहां शुरू
इनके करीबी सूत्रों से पता चला है की , “आलिया साउथ अफ्रीका को अपना लकी प्लेस मानती हैं। उनके मुताबिक साउथ अफ्रीका में ही इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। लगभग कुछ साल पहले आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग करने के दौरान बीमार पर गई थीं। उस समय वह लगातार फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फिर उन्होंने शूटिंग ब्रेक कर ट्रिप के लिए साउथ अफ्रीका चली गयी । इस ट्रिप में रणबीर कपूर भी उनके साथ थे। बताया जाता है की इसी ट्रिप में रणबीर ने आलिया को परपोज़ किया था।

रणबीर देंगे घर पर बैचलर पार्टी
ख़बरों के मुताबिक , शादी से पहले रणबीर दोस्तों को बैचलर पार्टी देंगें । यह बैचलर पार्टी उनके घर पर ही आयोजित किया जायेगा। इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे।
आलिया को वाइल्डलाइफ सफारी पसंद है
ख़बरों के अनुसार आलिया को वाइल्डलाइफ सफारी काफी पसंद है। और वो शादी के बाद वे साउथ अफ्रीका में वाइल्ड सफारी करने की प्लानिंग बना रहे हैं। पर अभी तक उन्होंने जाने की तारीख फाइनल नहीं की है।
Ranbir Aalia ki Saadi में मेहमानो के लिए देसी और विदेशी व्यंजनों की व्यवस्था होगी
जैसा की आप सभी को पता होगा की , कपूर फैमिली खान-पान की बड़ी शौकीन है। इसलिए नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर की शादी के लिए दिल्ली और लखनऊ से स्पेशल शेफ्स को बुलाया है। शादी में देशी और वदेशी व्यंजनों की बहुत सी वैरायटी रहेगी। साथ ही साथ दिल्ली की स्पेशल चाट का एक अलग से काउंटर बना रहेगा ।
कहाँ होगा रणबीर आलिया के शादी समारोह का आयोजन
इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए कपूर खानदान की विरासत RK बंग्लो को चुना गया है और यहाँ पर लगभग दो महीने पहले से शादी की तैयारियां चल रही है |
आपको ये बता दें की RK बंग्लो कोई आम बांग्ला नहीं है, इस बंगले में एक विशाल लॉन है और जो शादी में दोस्तों, फैमिली और गेस्ट के लिए काफी बड़ा है। आपके जानकारी के लिए बता दें की ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी इसी बंगले में 20 जनवरी 1980 को हुई थी।
Ranbir Aalia ki Saadi के लिए वेडिंग टीम से ‘नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट’ साइन करवाया गया
जैसा की हाई प्रोफाइल शादी में होता है उसी प्रकार इस शादी में भी वेडिंग टीम से ‘नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट’ साइन करवाया गया है ताकि शादी की फोटो, वीडियो क्लिप और शादी से जुड़ी अन्य ख़बरें बहार लीक ना हो |
शादी के बाद गुरुद्वारे में दिया जायेगा लंगर
जैसा की पंजाबी रीति रिवाज से शादी करने पर गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार ये लोग भी शादी के बाद मुंबई में जुहू और बांद्रा के बीच स्थित गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करेंगे |
शादी से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां
वेडिंग पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी
शादी के बाद गुरुद्वारे में दिया जायेगा लंगर
शादी में मेहमानो के लिए देसी और विदेशी व्यंजनों की व्यवस्था होगी
शादी से पहले रणबीर दोस्तों को बैचलर पार्टी देंगें
17 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाज से होगी शादी
14 अप्रैल को होगी मेहंदी सेरेमनी