पुलवामा में 44 जवानों की जान लेने वाला आदिल क्यों बना आतंकवादी Pulwama attack 2019

Pulwama attack 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी द्वारा सुरक्षा बालों पर किए गए हमले से जहाँ पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और रोस भरा हुआ है।  वहीँ इन सब ख़बरों के बीच आत्मघाती हमलावर आदिल के पिता ने मीडिया के सामने आकर ये बताया की आदिल आतंकवादी क्यों बना। 

कश्मीरी आतंकवादी आदिल के पिता गुलाम हसन डार ने पत्रकारों को बताया अभी से लग-भग kuch साल पहले यानि की 2016  में जब आदिल स्कूल  से घर लौट रहा था तो सेना के जवानों ने आदिल और उसके दोस्तों को पत्थरबाजी के आरोप में पकड़ कर पिटाई की थी। इस घटना के बाद से आदिल के मन में भारतीय सुरक्षा बालों के प्रति गुस्सा और नफरत पैदा हो गया। और फिर वो आतंकवादी संगठन  से जुड़ गया। साथ ही गुलाम हसन डार ने बताया की उसे इस हमले के बारे में पता नहीं था। 

 सुरक्षा बालों पर किए गए हमले के कुछ समय बाद आतंकवादी आदिल का एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें वो अत्याधुनिक हथियारों के साथ दिख रहा है।  

Leave a Comment