ओवैसी पर हमला करने वाला कौन था

यूपी चुनाव से पहले All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को कुछ लोगों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की यह घटना हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाज़ा पर हुई जब ओवैसी मेरठ से एक चुनावी कार्यक्रम से दिल्ली लौट रहे थे पुलिस ने गुरुवार को ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया

ओवैसी को मिला जेड सुरक्षा

इसके बाद गृह मंत्रालय ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटगरी की सुरक्षा दे दी है अब ओवैसी की सुरक्षा में चार से छह एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहेंगे अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर हमला करने वाले गिरफ्तार हुए दो आरोपी कौन हैं और इन्होंने ओवैसी की कार पर फायरिंग क्यों की आइए जानते हैं

ओवैसी पर हमला करने वाला कौन है

इस मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक का नाम सचिन है और दूसरे का नाम शुभम है जानकारी के मुताबिक सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है उसके पिता प्राइवेट कंपनी में ठेकेदार है सचिन का कहना है कि उसने लॉ की पढ़ाई की है अब तक की जांच में पता चला है कि सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज है वहीं दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है आरोपी शुभम 10 वीं पास है शुभम के माता पिता दोनों की मौत हो चुकी है शुभम अपने गांव में बेहद कम रहता है वो क्या काम करता है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं उसका अब तक कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं निकला है फिलहाल आगे की जांच कर के रिकॉर्ड को सहारनपुर पुलिस से क्रॉस चेक किया जा रहा है

ओवैसी पर हमला करने वाले का सोशल मीडिया रिकॉर्ड

ओवैसी पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सचिन का सोशल मीडिया पर अकाउंट देशभक्ति और कट्टरता से भरा हुआ है साल 2018 में ओवैसी और उनके भाई का वीडियो शेयर किया गया इसमें ओवैसी भाइयों की तस्वीरों पर तलवार का निशान बनाया गया है सचिन ने फेसबुक पर देशभक्त सचिन हिंदू के नाम से प्रोफाइल बनाई हुई है

ओवैसी पर हमला करने वाला किस पार्टी से है

जांच में पता चला है कि सचिन पहले एबीवीपी में रहा है वो लंबे समय से बीजेपी नेताओं से जुड़ा है सीएम योगी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या यहाँ तक कि सांसद महेश शर्मा समेत कई बीजेपी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई है

आरोपी शाहीन बाग में गोली चलाने वाले का समर्थक

एमएच कॉलेज गाजियाबाद से ग्रैजुएट सचिन शाहीन बाग में गोली चलाने वाला गोपाल दास शर्मा का समर्थक रहा है गोपाल जब जेल से छूटकर आया तो सचिन ने उसका नोएडा में स्वागत किया था गोपाल भी ग्रेटर नोएडा में जेवर का रहने वाला है

आरोपी ने ओवैसी पर हमला क्यों किया

अब सवाल यह है कि इन दोनों आरोपी ने ओवैसी पर हमला क्यों किया पूछ्ताछ में सचिन और शुभम ने बताया कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं दोनों ही ओवैसी और उसके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान से बेहद नाराज थे फेसबुक ट्विटर सोशल मीडिया पर जब ये ओवैसी के भाषण सुनते थे तो उनसे बेहद नफरत करते थे यूपी के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि विशेष धर्म पर दिए गए सांसद ओवैसी के बयान पर दोनों हमलावर आहत थे इसके साथ साथ राम जन्मभूमि पर ओवैसी के बयान से भी दोनों में नाराजगी थी

Leave a Comment