Mobile/internet se paise kaise kamaye

mobile internet se paise kaise kamaye
mobile internet se paise kaise kamaye

Mobile/Internet se paise kaise kamaye :- हम अपने इस पोस्ट में आपको ये बताएंगें की ऑनलाइन Mobile/Internet se paise kaise kamaye जा सकते हैं , वो भी घर बैठे मोबाइल इंटरनेट से |

भारत में Jio के आने के बाद हम सभी के लिए Internet यूज़ करना काफी सस्ता और आसान हो गया. पर कुछ लोग Internet पर फालतू के समय बर्बाद करते हैं.

अगर आप भी ऐसे में से हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की आप फालतू का समय बर्बाद ना कर आप इसका सही उपयोग करें और Mobile/Internet se paise kamaye

क्या mobile/internet se paise kamaye जा सकते हैं, जी हाँ कमाए जा सकते हैं पर बहुत से लोगों को अभी तक ये पता नहीं है की mobile/internet se paise kamaye जा सकते हैं. और कुछ लोगों को ये पता भी है की Mobile/Internet se paise kamaye जा सकते हैं तो वो इस डर से नहीं कमाते हैं की कहीं उनके साथ कोई धोखा ना कर दे

जी हाँ, इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो लोगों के साथ धोखा कर उनसे काम तो करवा लेते हैं पर पैसे नहीं देते हैं. पर मैं आज आपको कुछ ऐसे सही तरीके बताऊंगा। जिससे आप घर बैठे Mobile/Internet se paise कमा सकते हैं. यहाँ आपके साथ कोई धोखा नहीं होगा। आपके काम के आपको उचित पैसे मिलेंगें।

तो आइये जानते हैं की mobile/internet se paise kamaye जा सकते हैं


(1 ) वेबसाइट बनाकर/Website Banakar

अगर आप में कुछ अच्छा और अलग लिखने का शौक है, तो बेसक आप वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं. वो भी बिलकुल फ्री में. इसके लिए आपको सबसे पहले एक E-mail ID बना कर Blogger पर Login करना होगा. फिर वहां फ्री में वेबसाइट बनाकर उसपर अपना पोस्ट डालकर पब्लिश करें। आप वर्डप्रेस पर भी वेबसाइट बना सकते हैं पर इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने होंगें

फिर Google AdSense से अप्रूवल लें. अप्रूवल लेने के बाद आपके वेबसाइट पर ऐड दिखाया जायेगा। जिससे आपकी एअर्निंग होगी। जब आपके Adsense Account की एअर्निंग सौ डॉलर से जायदा जायदा हो जायेगा तो उसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर जायेगा।

अगर आपको वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर सर्च करें की वेबसाइट कैसे बनाये तो बहुत सी वीडियो आ जायेंगें जिसकी मदद से आप वेबसाइट बना सकते हैं.

(2 ) यूट्यूब/Youtube

अब तक आप सायद Youtube पर सिर्फ वीडियो देखते होंगें पर क्या आपको पता है की आप Youtube से पैसे भी कमा सकते हैं.  जी हाँ आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Youtube पर अपना एक चैनल बनाना होगा फिर उसपे अपना खुद का बनाया वीडियो को अपलोड करना होगा।

फिर जब आपके चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घण्टे वाच टाइम हो जायेगा तो यूट्यूब वाले आपके चैनल का रिव्यु करें गें अगर आपने उनके नियम के अनुसार वीडियो अपलोड किये होंगें तो वो आपके चैनल को मोनेटाइज कर देंगें

फिर जब कोई आपका वीडियो देखे गा तो उसपर ऐड चलेंगें। जिससे आपकी कमाई होगी। आज के समय में बहुत से युटुवर, Youtube से महीने के लाखों रूपये कमाते हैं.

अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाने में दिक्कत होती है तो आप यूट्यूब पर सर्च करें की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं। तो आपके सामने बहुत से वीडियो आयेंगें जिसे देख कर आप Youtube चैनल बना सकते हैं.


(3 ) ऑनलाइन काम/Online Work

अगर आप घर बैठे mobile/internet se paise कमाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसपे आप काम कर पैसे कमा सकते हैं.

यहाँ आप logo, data entry, transcription आदि का काम कर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर आपको काम के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं. या फिर आप खुद काम के हिसाब से अपने क्लाइंट से पैसे तय कर सकते हैं. जब आप काम पूरा कर क्लाइंट को दीजियेगा।

फिर वेबसाइट आपको पैसे दे देगा। यहाँ पर आप जितने मन लगा कर काम कीजियेगा उतने पैसे मिलेंगें। अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब पर helping abhi नाम से एक चैनल है

जो आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से बताए  हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो भी वो आपकी मदद करेंगे.

नीचे दिए गए वेबसाइट पर आप ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं –


(1 ) Upwork
(2 ) Fiveer

(4 ) मोबाइल एप्प / Mobile App से

अगर आपको कोडिंग का नॉलेज नहीं भी है तब भी आप Mobile App बनाकर पैसे कमा सकते हैं. अभी के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको बिना कोडिंग किये Mobile App  बनाने की सुविधा प्रदान करती है.

अतः आप उन वेबसाइट पर जाकर Mobile App बनायें फिर उसमें Admob की ऐड कोड को लगाएं और  उसे  Google Play Store पर जाकर जाकर सबमिट करें। अगर आपकी एप्प अच्छी होगी और यूजर को पसंद आएगा तो वो उसे डाउनलोड करेंगें और उसे यूज़ करेंगें। तो उन्हें वहां ऐड देखने को मिलेगी जिससे आपकी कमाई होगी।

यहाँ से जो आपकी कमाई होगी उसे आप एडसेंसे  के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं. यहाँ पे आपके साथ धोखे की उम्मीद ना के बराबर है

क्यूंकि Adsense, Google का प्रोडक्ट है. और Google एक अच्छी कंपनी है जो आपके साथ धोखा नहीं करेगी। आपकी जो भी मेहनत की कमाई होगी वो आपको दे देगी।

Mobile App  बनाने में अगर किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो आप Youtube से मदद ले सकते हैं.

(5 ) ऑनलाइन सामान बिकवाकर/Affiliate Marketing

अगर आप इंटरनेट यूज़ करते है तो आप flipkart और Amazon का नाम  तो सुना ही होगा। जी हाँ वही फ्लिपकार्ट/ऐमज़ॉन जहाँ से लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं. आप इन वेबसाइट पर अपना AffiliateAccount  खोलें।

फिर वहां से उनके सामानों के लिंक को सोशल मीडिया या फिर अपने यूट्यूब चैनल, वेबसाइट या फिर किसी और माध्यम से शेयर करें। फिर जब भी कोई उस लिंक से कोई भी सामान खरीदता है तो उसका कमीशन जो भी होगा वो आपके AffiliateAccount में दिया जायेगा।

जिसे फिर आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. यहाँ पर आपको बारह प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता है. आज के समय में लोग Affiliate Marketing से लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं.

(6 ) न्यूज़ लिख कर/News writing

अगर आप News पढ़ने और लिखने के शौकीन हैं तो आप Online पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन News ki कई वेबसाइट हैं जहाँ पर आप न्यूज़ लिख कर पैसे कमा सकते हैं.

(7 ) शेयर मार्केट/Stock Market

आप घर बैठे शेयर मार्केट से भी पैसे कमा सकते हैं पर यहाँ पर थोड़ी जोखिम होती है. अतः अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप जानना चाहते हैं की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

और इसके लिए क्या-क्या करना होता है. तो आप निचे दिए हुए लिंक पर जाएँ और शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी लें. और अगर आपको सही लगता है. तभी इसमें जाएँ।

शेयर बाजार/शेयर मार्केट क्या है

(8 ) फोटो बेच कर/Sell Photo 

बहुत से लोगों को ये पता नहीं होगा की फोटो बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं. अतः अगर आपमें अच्छी फोटो खींचने की कला है तो आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है

जो आपके द्वारा खींचा गया फोटो को ऑनलाइन बेचता है फिर उससे जो भी पैसे मिलते हैं उनमें से अपनी कमीशन काट बांकी के पैसे आपको दे दिए जाते हैं.

अगर आप इन वेबसाइट को ज्वाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अकाउंट बनायें।

* Shutterstock

Leave a Comment