Korona Vaayaras Letest Apadet देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं पहले माना जा रहा था कि अब तीसरी लहर थमने लगी है लेकिन एक बार फिर से आंकड़े बढ़ने लगे हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ा जारी किया जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,72,433 नए मामले सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कल 2,81,109 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल भी रहे वहीं पिछले 24 घंटे में 1008 लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से अपना दम भी तोड़ दिया
अच्छी बात यह है कि 6 दिन बाद भारत में मौत का आंकड़ा घटा है बुधवार को देश में 1,07,033 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी इससे पहले मंगलवार को 1,00,192 तो सोमवार को 959 लोगों की जान गई थी वहीं रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था
अब देश में कुल आंकड़ों पर गौर करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रदेश में कुल सवस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,97,70,414 है वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 4,98,983 हो गई हो या फिर सक्रिय केस की बात करें तो देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,33,921 है देश में कई राज्यों में अभी भी कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 20,505 नए मामले सामने आए और 40,903 मरीज ठीक भी हुए वहीं 81 मरीजों ने दम तोड़ दिया राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,70,244 है वहीं तमिलनाडु की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14,013 नए मामले सामने आए और 24,576 मरीज ठीक भी हुए यहाँ 37 मरीजों ने अबतक दम तोड़ दिया राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,77,999 है
अब बात करें देश में टीकाकरण और टेस्टिंग की तो आपको बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अभी तक वायरस रोधी टीकों की 100 सड़सठ करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है कल वैक्सीन की 100 सड़सठ करोड़ 87,93,107 डोज दी जा चुकी है वहीं बात करें टेस्टिंग की तो आई सी ऍम आर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,004 सैंपल टेस्ट किए गए जिसके बाद कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चूके हैं
यानी की साफ है कि भारत में तेजी से टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके
करोना वायरस लेटेस्ट अपडेट