khan sir ka ghar kahan hai : खान सर बिहार के पटना के बहुत बड़े कोचिंग संस्थान Khan GS Research Centre के संस्थापक, डायरेक्टर और टीचर भी हैं जो कि अपने ऑनलाइन पढ़ाने के अंदाज से कुछ ही महीनों में इतना फेमस हो गए कि इनके यू ट्यूब चैनल जो कि उन्होंने पिछले कुछ साल पहले शुरू किया था उनपर आज लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए |
इनके पढ़ाने की खास बात ये है कि ये अपने बिहारी भाषा, जो की एक बहुत प्यारी भाषा है | में बहुत ही सहजता से किसी भी टॉपिक को समझाते हैं वैसे तो खान सर को लोगों ने बहुत प्यार दिया है और लोग इन्हें दूसरा कलाम कहकर भी पुकार ते हैं
khan sir ka ghar kahan hai
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था | इनके पिता आर्मी में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो चूके हैं इनकी माता गृहिणी हैं | इनके एक भाई हैं जो कमांडो हैं |
खान सर की हमेशा से इच्छा देश सेवा करने की थी इसलिए वो भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने एनडीए का एग्जाम भी दिया था जिसमें वो लिखित परीक्षा में तो पास हो गए थे पर फिजिकली फिट ना होने के कारण भारतीय सेना में शामिल नहीं हो पाए |
एनडीए में सेलेक्शन ना होने के कारण वे बहुत दुखी हुए पर उनके माता पिता तथा भाई ने उन्हें सहानुभूति देते हुए बोला कि अगर तुम्हारा सेलेक्शन एनडीए में नहीं हुआ तो क्या हुआ| तुम आम लोगों की ही सेवा करो और जरूरतमंदों की मदद करो तब से जन सेवा ही उनका लक्ष्य है |
खान सर का सामाजिक कार्य
उन्होंने एक अनाथालय भी खोला है जिसमें वो अनाथ बच्चों को आश्रय देते हैं तथा उन्हें कभी भी माँ बाप की कमी महसूस नहीं होने देते हैं उन्होंने आवारा गायों के लिए गौशाला भी खोल रखी है |
अगर बात करते हैं उनकी शादी की तो उनकी सगाई हो गई थी पर शादी करोना के कारण उस समय नहीं हो पाई थी उनकी मंगेतर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं डॉक्टर हैं
खान सर कहाँ तक पढ़े हुए हैं
अगर बात करे इनके एजुकेशन की तो इन्होंने अपनी पढाई गोरखपुर से ही पूरी की वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत रुचि रखते थे जब वो नाइन्थ क्लास में थे तो उन्होंने अलीगंज यूनिवर्सिटी के स्कूल इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की और जब वो टेंथ में थे तब पॉलिटेक्निक की तैयारी की और जब वो बारहवीं में AIEEE की तैयारी कर रहे थे तब उन्हें AIEEE का एग्जाम देना था पर वो होटल में ही सोये रह गए | क्योंकि वह रातभर एग्जाम की तैयारी कर रहे थे पर कहते हैं ना कि जो भी होता है वो अच्छे के लिए होता है सोचिए तब अगर उस दिन उठकर एग्जाम दे दिए होते तो वो आज इंजीनियर बन कर किसी कंपनी में काम करते होते और हम आज इतने अच्छे टीचर से, पढ़ने से वंचित वंचित रह जाते|
उन्होंने अपना ग्रेडुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया| जो कि बीएससी फिजिक्स केमेस्ट्री ऑनर्स से था |
खान सर अपना ग्रेजुएशन करते हुए जेल भी जा चुके है तब वो कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का लीडर थे और स्टूडेंट्स के हक़ की लड़ाई में तीन तीन बार जेल गए |
ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने एचडीपी भी किया | यहाँ आपको यह भी बता दें की खान सर मानचित्र विशेषज्ञ भी हैं
खान सर से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी