
Gaay Bhains ke dudh ki phait kaise badhaye: दोस्तों दूध में फैट बढ़ोतरी एक ऐसा तरीका आप लोगों के लिए लेके आया हूँ जो कि एक कॉम्बिनेशन बनाया हुआ है जिसे आप अपनी गाय को देंगें तो आप की बल्ले बल्ले हो जाएगी दूध भी बढ़ेगा और फैट भी बढ़ेगा
वहीं सीक्रेट फॉर्मूला मैं आप सभी के लिए आज लेके आया हूँ और उस फोर्मुले में जो पहला घटक है वो घटक है फेट प्लस पाउडर ये जो फेट प्लस पाउडर है वो आपको मार्केट में कहीं पर भी मिल जाएगा इसकी उपलब्धता ऑल ओवर इंडिया में सभी जगह है आप आराम से इसे नजदीकी मेडिकल स्टोर से परचेस कर सकते हैं और 100 ग्राम प्रति दिन देना है |
इसतरह Gaay Bhains ke dudh ki phait kaise badhaye
100 ग्राम आपको पर डे उस गाय या भैंस को देनी है जिस गाय भैंस का फैट बढ़ाना है उसके दाना मिश्रण में जो भी दाना मिश्रण आप दे रहे हैं नौ चेंज कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है उसमें आप ये 100 ग्राम मिला दें इसके बाद सेकंड चीज़ में लेनी है वो है भुनी हुई सोयाबीन, सोयाबीन से आप सभी परिचित हैं लेकिन हमें सोयाबीन कैसी लेनी है भुनी हुई आप मात्र 200 ग्राम प्रति दिन ज्यादा की आवश्यकता नहीं है
जो भी दाना मिश्रण आप दे रहे हैं उसमें 200 ग्राम पर डे भुनी हुई सोयाबीन मिला दें | 100 ग्राम हो गया फैट प्लस, 200 ग्राम भुनी हुई सोयाबीन तीसरे नंबर पर आती है वो है विनोले विनोले आपको प्रति पशु 250 ग्राम लेने है बिनोला आप सभी परिचित हैं उसकी खली भी आती है और बिनौला आपको कितना लेना है 250 ग्राम, आप जो भी दाना मिश्रण दे रहे हैं उसे देते रहे कोई परेशानी नहीं है कोई दिक्कत नहीं है दाना मिश्रण ऐसे ही चलता रहेगा
आप ये ध्यान रखें की बिनोला आपको उबाल के देना है कि उबालकर देने से फायदा करता है इसके अलावा सोयाबीन भून करके देनी है भुनी हुई बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी और लास्ट है जो फैट प्लस पाउडर सो ग्राम पर डे देना है तो इनको आप तीनों का कॉम्बिनेशन बना करके दीजिए फिर देखिएगा कैसे दूध और दूध के अंदर की फैट बढ़ती है