Bihar mein ration card kaise banaye :- इस पोस्ट में हम आपको बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि बहुत दिनों से कहा जा रहा था की रासन कार्ड का आवेदन जल्द ही शुरू किया जायेगा पर अब तक आवेदन शुरू नहीं किया गया था पर अब सरकार ने रासन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट चालू कर दिया और इसका लिंक भी जारी कर दिया है | अगर आप भी ऑनलाइन रासन खुद का या फिर किसी दूसरे का बनवाना चाहते हैं वो भी घर बैठे | पर इसके लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना जरुरी है | साथ ही इसमें इंटरनेट की भी जरुरत पड़ेगी | तो अगर आपके पास ये सारी सुविधाएँ हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन रासन कार्ड बनवा सकते हैं
नीचे बिहार राशन कार्ड में लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दिया गया है कि क्या क्या डॉक्यूमेंट आपको आवेदन करते समय लगने वाला है :-
- आधार कार्ड की छायाप्रति यानी की फोटोकॉपी जिसके नीचे आवेदक का हस्ताक्षर होना चाहिए |
- आवेदक के बैंक खाते(बैंक पासबुक) की पहले पन्ने की छायाप्रति जिसपर खातेधारक का नाम , बैंक का नाम , खाता संख्या तथा IFSC CODE सही से लिखा हो छायाप्रति पर आवेदक का हस्ताक्षर होना चाहिए |
- पूरे परिवार का एक साथ फोटो जो आवेदन के समय अपलोड करना होगा
- आय प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी , स्वहस्ताक्षरित
- जाति प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी , स्वहस्ताक्षरित
- आवेदक का हस्ताक्षर का फोटो कॉपी
- यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाणपत्र की छाया प्रति
नोट – ऊपर दिए गए सारे डॉक्यूमेंट jpg ya jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन लिंक
अगर आप नए राशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- पंजीकरण करें
- लॉग इन करें
- आवेदक का विवरण जोड़ें
- परिवार के सदस्य का विवरण जोड़ें
- दस्तावेज़ अपलोड करें (सभी दस्तावेज़ स्व-सत्यापित होने चाहिए)
- आवेदन जमा करें
पंजीकरण
आवेदक अपना नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दर्ज करें फिर ईमेल आइडी , मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें | जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है
फिर Get OTP पर क्लिक करें

“Get OTP” पर क्लिक करने के बाद, आवेदक को दिए गए मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा एक कोड (OTP) भेजा जाएगा जिसे आपको बॉक्स में भरना होगा
फिर Validate OTP वाले बटन पर क्लिक करें
नोट – अगर आपके मोबाइल पर कोड नहीं जाता है तो Resend पर क्लिक करें

अब आपको पोर्टल पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी यहाँ आप अपना आधार संख्या दर्ज करें
अपने जिले का चयन करेंअपना पिन कोड दर्ज करें
पासवर्ड बनायें पासवर्ड की पुष्टि करें कैप्चा कोड भरें फिर रजिस्टर पर क्लिक करें। (जैसा नीचे दिखाया गया है )

रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके पंजीकृत मोबाइल पर लॉगिन आईडी मिल जाएगी जिसके माध्यम आप पोर्टल में प्रवेश कर सकते हैं और आवेदन भर सकते हैं

पंजीकरण होने के बाद, आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें

अब आपके द्वारा लॉगिन करने के बाद, डैशबोर्ड स्क्रीन खुल जाएगी। यहाँ पर दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़ें। स्क्रीन के शीर्ष पर एक मेनू दिखाई देगा अब आप न्यू अप्लाई विकल्प पर जाएँ अगर आप गांव में रहते हैं तो Rural को सेलेक्ट करें और शहर में रहते हैं तो Urban को सेलेक्ट करें

नीचे दिए गए बिहार राशन कार्ड फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें और जमा करें जमा करने के बाद जो Application ID दिया जायेगा उसे नोट कर लें

आवेदक की जानकारी जमा करने के बाद, पोर्टल पर एक नई स्क्रीन प्रदर्शित होगी। इस स्क्रीन द्वारा आप राशन कार्ड के सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं इसके लिए वैध आधार संख्या होना चाहिए।

अब नीचे दिए गए फॉर्म को सही से पढ़ें और दिए गए दस्तावेज़ को ध्यानपूर्वक अपलोड करें

आवेदन को फाइनल सबमिट करें

Bihar mein ration card kaise banaye इस से जुड़ी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने अपने इस पोस्ट में समझाया है अगर अब भी आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी होती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें